भले ही स्टॉक मार्केट में आईटी कंपनियों की परफॉर्मेंस सुस्त दिख रही है और शेयर्स भी दबाव में है. लेकिन इसी बीच एक कंपनी का स्टॉक ऐसा है जिसने अपने इन्वेस्टर्स की छप्परफाड़ कमाई कराई है. जी हां, इस वीडियो में आपको हम ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने इन्वेस्टर्स को बना दिया है करोड़पति...CK Birla Group की कंपनी बिरलासॉफ्ट ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसने सिर्फ 12 हजार रुपये लगाने वाले निवेशकों को भी करोड़पति बना दिया है. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार 21 दिसम्बर को बिरलासॉफ्ट के शेयर मामूली तेजी के साथ 299.75 रुपये के भाव पर बंद हुए. वहीं इस साल में कंपनी के शेयरों की कीमत में 47 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट भी आई है. लेकिन अब इसके शेयरों में रिकवरी देखी जा रही है और शेयर फिर से संभल रहा है.लॉन्ग टर्म के लिए बिरलासॉफ्ट के शेयर्स ने अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है.
#MultibaggerStock #Multibagger #Stockstobuy